आदतें (Habits)
आदतें दो प्रकार कि होती हैं।
१-अच्छी आदतें
२-बुरी आदतें
हम यहाँ पर केवल अच्छी आदतों के बारे मैं ही बात करेगें। क्यों कि केवल और केवल अच्छी आदतों के साथ ही हम जिन्दगी मैं कामयाब हो सकते हैं। आप यहाँ गौर करना कि आदतें हमें कैसे कामयाबी के शिखर तक पहुँचा सकती हैं। तो परिवर्तन के लिए तैयार हो जाएँ । आप अपने बचपन से अभी तक के समय को याद करें कि कैसे अच्छी और बुरी आदत हमने अपनी जिन्दगी मैं ग्रहण की। अच्छी आदतें तो ठीक परन्तु बुरी आदतों ने हमारे जीवन पर क्या प्रभाव डाला। आप पाएँगे कुछ आदतें हैं जिनसे आप अपने कुछ कामों को पूर्ण और परिष्कृत ढंग से नही कर पाते।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment