सेल्स ज्ञान भी एक विज्ञानं की तरह है जो कोई नही सुनना चाहता । सभी चाहते हैं कि सेल्स में कोई नियम व कायदे कानून व अनुशासन ना हो। परंतु दोस्तो , बिना नियम व अनुशासन के कोई काम ठीक से नहीं किया जा सकता ।
ध्यान दीजिए कि यदि आप अपनी सेल्स टीम में शिखर पर नही हैं और आपको समझ नही आ रहा कि आख़िर वह कौन से कारण से जिनके कारण आप शिखर पर नही हैं। तो आपको कुछ सवालों के जवाब अपने आप से पूछने होंगे।
प्र१ : क्या आपको सेल्स करना पसंद है?
प्र२: क्या जिन्दगी मैं आपका कोई लक्ष्य है?
प्र३: क्या आपको लगता हे ,कि आपको सेल्स तकनीक सीखना चाहिए?
यदि उपरोक्त तीनों प्रशनो के उत्तर " हाँ " हैं आप बिल्कुल ठीक जगह पर हैं । अगर आपका उत्तर "नहीं" हैं तो आप जो कर रहे हैं, ठीक कर रहे है। लगे रहिए।
Sunday, June 17, 2007
Subscribe to:
Posts (Atom)