Sunday, June 17, 2007

सिर्फ ज्ञान कि बातें (सेल्स पर आधारित)

सेल्स ज्ञान भी एक विज्ञानं की तरह है जो कोई नही सुनना चाहता । सभी चाहते हैं कि सेल्स में कोई नियम व कायदे कानून व अनुशासन ना हो। परंतु दोस्तो , बिना नियम व अनुशासन के कोई काम ठीक से नहीं किया जा सकता ।

ध्यान दीजिए कि यदि आप अपनी सेल्स टीम में शिखर पर नही हैं और आपको समझ नही आ रहा कि आख़िर वह कौन से कारण से जिनके कारण आप शिखर पर नही हैं। तो आपको कुछ सवालों के जवाब अपने आप से पूछने होंगे।

प्र१ : क्या आपको सेल्स करना पसंद है?

प्र२: क्या जिन्दगी मैं आपका कोई लक्ष्य है?

प्र३: क्या आपको लगता हे ,कि आपको सेल्स तकनीक सीखना चाहिए?

यदि उपरोक्त तीनों प्रशनो के उत्तर " हाँ " हैं आप बिल्कुल ठीक जगह पर हैं । अगर आपका उत्तर "नहीं" हैं तो आप जो कर रहे हैं, ठीक कर रहे है। लगे रहिए।

Tuesday, June 5, 2007

अभिप्रेरण (Motivation) व आत्मविश्वास बड़ाने हेतु एक प्रयास

ब्लाग का लाभ सेल्स विभाग से संबंधित सभी व्यवसायी व उद्यमी ले सकते हैं। और वे सभी लोग भी जो किसी व्यक्ती विशेष से बात कराने में झिझक महसूस करते हैं।

आप तैयार हैं ,आपने जीवन मैं परिवर्तन लाने के लिए। तो हम शुरुआत करते है , निम्न लिखित अरस्तु के कथन से।

हम वही बन जाते हैं, जो हम बार -बार करते हैं।

इसलिए उत्कृष्ट्ता कोई कार्य नहीं , बल्कि एक आदत हैं।"

रस्तु

इस सेल्स बड़ाने के प्रोग्राम के कुल १३ आद्याय है। जिनमें सभी महत्वपूर्ण हैं। उपरोक्त कथानुसार , सफलता का लघु मार्ग ,'किसी सफल प्रोग्राम को दोहराने मैं है', अतः आप इस प्रोग्राम के द्वारा सफल होना चाहाते हैं ,तो आपको इस प्रोग्राम को बार-बार दोहराने की आदत डालें।

Saturday, June 2, 2007

इंश्योरेंस सेल्स बड़ाने हेतु प्रोग्राम

दोस्तो, मैं सुमित, इस प्रोग्राम मैं आपका सभी का स्वागत करता हूँ। यह एक परिष्कृत प्रोग्राम हैं । इसकी सहायता से इंश्योरेंस सेल्स वा अन्य सेल्स क्षेत्रों से जुडे लोग अपनी सेल्स बड़ा सकते हैं।

इस प्रोग्राम को मैंने १३ आध्ययों में पूरा समझाने का प्रयास किया हैं। यह आध्याय इस प्रकार हैं:-
  1. उत्साह , सकारात्मक मानसिक नज़रिया ।
  2. स्वयं का अनुशासन,नए विचारों को आपनाने की चुनोती ।
  3. निश्चित लक्ष्य, एक मील ज्यादा आगे तक जाने की आदत, दूसरों की रुचियों के विषय में सोंचें ।
  4. सवाल पूछना।
  5. मुख्य बिन्दु ।
  6. सुनाने की ताक़त ।
  7. सामने वाले में गमभीरता से विश्वास जगाएं ।
  8. अपने विषय का ज्ञान ।
  9. सामने वाले की तारीफ करना।
  10. ख़ुशी व मुस्कराना।
  11. चेहरे व नाम याद रखना।
  12. तलाश रखना व सेवा ।
  13. एक्शन : सेल को क्लोज़ करना।

उपरोक्त १३ अध्यायों में से हर अध्याय को एक सप्ताह तक प्रेक्टिस करना हैं। इन अध्यायों को विस्तार से समझने हेतु ई -मेल से सम्पर्क करें।

sumitkbpl@gmail.com