ब्लाग का लाभ सेल्स विभाग से संबंधित सभी व्यवसायी व उद्यमी ले सकते हैं। और वे सभी लोग भी जो किसी व्यक्ती विशेष से बात कराने में झिझक महसूस करते हैं।
आप तैयार हैं ,आपने जीवन मैं परिवर्तन लाने के लिए। तो हम शुरुआत करते है , निम्न लिखित अरस्तु के कथन से।
हम वही बन जाते हैं, जो हम बार -बार करते हैं।
इसलिए उत्कृष्ट्ता कोई कार्य नहीं , बल्कि एक आदत हैं।"
अरस्तु
इस सेल्स बड़ाने के प्रोग्राम के कुल १३ आद्याय है। जिनमें सभी महत्वपूर्ण हैं। उपरोक्त कथानुसार , सफलता का लघु मार्ग ,'किसी सफल प्रोग्राम को दोहराने मैं है', अतः आप इस प्रोग्राम के द्वारा सफल होना चाहाते हैं ,तो आपको इस प्रोग्राम को बार-बार दोहराने की आदत डालें।
No comments:
Post a Comment